Saturday, February 2, 2019

विकास गुप्ता ने किया खुलासा, ये टेलीविज़न एक्ट्रेस है उनकी क्रश

Vikas Gupta

बिगबॉस में मास्टरमाइंड के नाम से जाने जाने वाले विकास गुप्ता आज हिंदुस्तान के हर घर में पहचाने जाने लगे हैं। उनके शो ऐस ऑफ स्पेस से लेकर खतरों के खिलाडी तक वो हर जगह झंडे गाड़ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर #आस्कविकास शुरू किया, जहाँ उनके फैंस ने उन पर सवालों की बरसात कर दी।

उन्ही में से एक फैन ने उनसे पुछा के इंडियन टेलीविज़न पर उनका सबसे बड़ा क्रश कौन है। जिसपर जवाब देते हुए विकास ने बताया के उनकी सबसे बड़ी क्रश हैं, जेनिफर विंगेट

Jennifer Winget, Vikas Gupta (Source: Instagram | @jenniferwinget1 , @lostboyjourney)

यहाँ देखें ट्वीट-

वैसे विकास की क्रश आधे से ज़्यादा हिंदुस्तान का क्रश है। जेनिफर की एक्टिंग और उनकी ख़ूबसूरती हमेशा हमारा दिल जीत लेती है। और बेहद में उनकी एक्टिंग देखने के बाद वो मेरी गर्ल क्रश बन चुकी हैं।

आपका क्या कहना है जेनिफर विंगेट के बारे में, टिप्पणियों में मुझे बताइये।

The post विकास गुप्ता ने किया खुलासा, ये टेलीविज़न एक्ट्रेस है उनकी क्रश is copyright of MissMalini.



from MissMalini http://bit.ly/2CXheaO

No comments:

Post a Comment