Saturday, December 15, 2018

सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ देखकर ये थी अमृता सिंह की प्रतिक्रिया

Amrita Singh and Sara Ali Khan (Source: Instagram | @saraalikhan95)

सारा अली खान ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के विपरीत, फिल्म केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। अभिषेक कपूर निर्देशित इस रोमांस ड्रामा फिल्म की, दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी सराहना की। सारा ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है, और हम जानते हैं के दर्शक उनकी एक्टिंग के बारे में क्या सोचते है। हालाँकि सारा कलाकारों के परिवार से है , इसलिए उनके लिए ये जानना बहुत महत्वपूर्ण होगा के उनका परिवार उनके बारे में क्या सोचता है।

हाल ही में डीएनए के साथ हुए एक इंटरव्यू में, सारा से, उनकी एक्टिंग और फिल्म को लेकर, उनकी माँ, अमृता सिंह की प्रतिक्रिया पूछी गयी, जिसपर उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया।

उन्होंने कहा-

मॉम ने नरेशन सुना हुआ था, और कुछ भाग भी देखे हुए थे, लेकिन फिर भी उन्हें क्लाइमेक्स में रोना आ गया, और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

हमें भी सारा की एक्टिंग बहुत पसंद आई, और मैं उन्हें सिम्बा में देखने का इंतज़ार नहीं कर सकती।

सिम्बा का ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – (सिम्बा ट्रेलर)

The post सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ देखकर ये थी अमृता सिंह की प्रतिक्रिया is copyright of MissMalini.



from MissMalini https://ift.tt/2CcrzR9

No comments:

Post a Comment